PROFILE

SELECTION SYSTEM OF WOMEN !

महिलाओं की चयन की प्रक्रिया.........

चूकि हमारा कार्य गांवों तक फेैला हुआ है । समूह निमार्ण,पेयजल आदि अधिकाश कार्य गांवों में ही किये जा रहे हेै । अतएव गांवों में कार्यकलापों का दौरान महिलाओं से विशेष परिचय होता है,दिन प्रतिदिन के कार्यो के दौरान उनकी आर्थिक स्थिति क्षमता आदि की जानकारी भी मिलती है । इसलिये आसानी से रोजगार मेले का कार्यक्रम संभव हो जाता हेै । इसके लिये कुछ दिन पहले उन लोगों की इसकी जानकारी दी जाती हेै। फिर महिलाओं की आकाक्षांओं तथा गावं की स्थिति आदि को देखकर उनको रोजगार चयन करने की प्रेरणा एवं सलाद दी जाती है । तब संस्थान के पदाधिकारी उनसे मिलकर अंतिम सूची तैयार करते है । उसमे से उन महिलाओं का चयन किया जाता हेै जो अधिक जरूरतमंद,विधवा,विकलांग,गरीब,तलाकसुदा आदि हो ।